लखनऊ 19 अप्रैल 2022: महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने आज मंडल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ-गोरखपुर रेल खण्ड के मध्य विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल पॉइंट्स, समपार, कर्व इत्यादि को देखा।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक महोदय ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्टेशनों, समपारों एवं गाड़ियों के निरीक्षण पर बल दिया तथा निरीक्षण के दौरान संरक्षा के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए एवं पायी गयी कमियों के अनुपालन कराने के निर्देश दिया।
0 Comments