बलिया। जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। लाभार्थी कृषक अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर/ जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण करा सकते है। वर्तमान में ओटीपी के माध्यम से आधार आधारित ई-केवाईसी प्रमाणीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। जिन लोगों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेण्टर/जन सेवा केन्द्र के माध्यम से 31 मई 2022 के पूर्व अपना बायोमेट्रिक प्रोसेस के द्वारा ई-केवाईसी अवश्य करा लें, समय से ई-केवाईसी पूर्ण न कराने की स्थिति में योजना की धनराशि प्राप्त नहीं हो सकेगी।
0 Comments