उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान होना है। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 10 मार्च को सामने आएगा। लेकिन इससे पहले ही कालीदासमार्ग के आस-पास अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के बंगलों और सपा सरकार में बने पार्कों की सफाई शुरू हो गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन उससे पहले नौकरशाही में हलचल बढ़ गई है। शुक्रवार को अचानक लोहिया पार्क में साफ सफाई शुरू हो गई। पार्क में लगे लाइट और साउंड सिस्टम सही किए जाने लगे तो राजनीतिक गलियारों में लोगों के कान खड़े होने लगे। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बंगले में भी साफ सफाई का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सरकार में बने पार्कों की साफ-सफाई का काम भी शुरू हो चुका है। जानकार इसे सत्ता परिवर्तन के नजरिए से भी देखने लगे हैं।
हालांकि यह तो 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन कहा जाता है कि प्रशासनिक अफसरों को मतगणना से पहले ही चुनाव परिणाम की संभावना का अंदाजा हो जाता है। वजह यह भी है कि उनके संपर्क विभिन्न जिलों में होते हैं और उनसे सही सूचनाएं भी मिल जाती हैं।
साभार- नवभारत टाइम्स
0 Comments