बलिया। मतगणना के बाद विजय दिवस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट कहा है कि मतगणना के बाद किसी भी प्रकार की विजय जुलूस नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
जनपद में विधानसभा चुनाव-2022 के शांतिपूर्ण ढंग से समापन कराए जाने के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बलिया द्वारा धारा 144 लागू किया गया है। दिनांक 10.03.2022 को मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर सभी प्रत्याशियों के साथ केवल काउटिंग एजेन्ट को ही जाने की इजाजत दी गयी है, मंडी परिसर के बाहर लोगों/कार्यकर्ताओं का इकट्ठा होना एवं माननीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार का विजय जुलूस प्रतिबंधित किया गया है ।
0 Comments