अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला स्वस्थ है तो आने वाला कल स्वस्थ होगा : डा0 मोनिका अग्निहोत्री





लखनऊ 08 मार्च 2022। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ मण्डल में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने एवं जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न किये जा रहे है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज ऐशबाग जं0-गोण्डा जं0 के मध्य ’डाउन सीजीएस’ मालगाड़ी का संचलन पूरी तरह महिला रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया। जिसमें ट्रेन का संचालन लोको पायलट श्रीमती संध्या कुमारी गुप्ता, सहायक लोको पायलट सुश्री बबिता पटेल, गार्ड श्रीमती अंजली भारती द्वारा किया गया। उक्त मालगाड़ी के बादशाहनगर स्टेशन पहुॅचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रशासन व शाखाधिकारियों तथा महिला कर्मचारियों की उपस्थिति में स्टेशन अधीक्षक श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाई गयी। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन परिसर में रंगोली एवं ’पोस्टर मेकिंग’ प्रतियोगिता का निरीक्षण किया तथा हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

इसके पश्चात मनोरंजन संस्थान, बादशाहनगर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।  

कार्यक्रम के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने लखनऊ मण्डल में कार्यरत रेल कर्मचारियों को एवं उनकी पुत्रियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, जो उच्च पदों पर कार्य करते हुए देश का नाम रोशन कर रही है। जिसमें हिमांचली राणा, सपना राणा, सरिता भास्कर, सोनी चौबे, हेमा चौबे, डा0 अंजली कपूर व संध्या मिश्रा आदि प्रमुख है।

इसके पश्चात कार्यक्रम में महिला/पुरूष वक्ताओं तथा यूनियन/ओबीसी एसोसिएशन/एससीएसटी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने महिला सशक्तिकरण पर भाषण एवं काव्य पाठ किया तथा महिला जागरूकता विषय पर मण्डल के कोहिनूर गाइड गु्रप द्वारा ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति की गयी।

मण्डल में विभिन्न विभागों की फील्ड में कार्यरत कर्मचारी दुर्गावती मधेशिया, हेल्पर, रानी कॉटावाला, संगीता हेल्पर, दिव्यांशी राव हेल्पर, पार्वती देवी वेटिंग रूम बेयरर, पूनम सान्याल ट्रैक मेन्टेनर, मालती देवी गृह व्यवस्था सहायिका, राधा माली आदि कुल नौ महिला कर्मचारियों को तथा मण्डल में कार्यरत राष्ट्रीय एवं अन्तर्रारष्ट्रीय महिला खिलाड़ियोें को जिसमें स्वाति सिंह/रेलवे कोच वेटलिफटिंग, दिव्या तोमर/कुश्ती, वन्दना गुप्ता/वेट लिफटिंग, बी.एन.ऊषा/वेट लिफटिंग, पूजा गुप्ता/वेट लिफटिंग, हर्षदीप कौर/वेट लिफटिंग, पूनम यादव/वेट लिफटिंग, नीना शील/हैडबाल, ज्योति शुक्ला/हैडबाल आदि को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि घर परिवार को सुचारु रूप से चलाने के लिए महिला एवं पुरुष को बराबर से अपनी सहभागिता प्रदान करने की आवश्यकता है, जिसके लिए महिलाओं को भी अपना योगदान देने के लिए आर्थिक रूप से भी सशक्त बनना श्रेयस्कर होगा।

महिलाओं को अपनी सेहत को अधिक ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आज की महिला स्वस्थ है तो आने वाला कल स्वस्थ होगा। इसलिए हर महिला को एक संतुलित आहार एवं नियमित वर्कआउट, व्यायाम करना तथा एक सेहतमंद जीवनशैली अपनाना आवश्यक है।

पूर्वाेत्तर रेलवे ने महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए, ट्रेनों का संचालन तथा विशेष रूप से स्टेशनों के संचालन में उनकी सहभागिता हेतु उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। भारतीय रेलवे, मुख्य रूप से एक परिवहन संगठन है, जो महिला यात्रियों और रेलवे में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं क्रियान्वित कर रही है तथा अपने यात्रियों को सर्वाेत्तम सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है।

लखनऊ मण्डल में हमारी 604 महिला कर्मचारियों द्वारा फील्ड तथा कार्यालयों में सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन तथा प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन सफलतापूवर्क किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर जैसे कि स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, कंट्रोलर, टिकट चेकिंग एवं बुकिंग स्टाफ, तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर, रेलवे सुरक्षा बल सदस्य, चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ आदि पर कार्य करते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान कर रहीं हैं। इसके अतिरिक्त हमारी अनेकों महिला कर्मचारी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों, सांस्कृतिक एवं मंनोरजन जगत में अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेलवे तथा देश का नाम रोशन कर रहीं हैं।

यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि आज इस विशेष अवसर पर मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। आज हम अपने रेल परिवार के उन सदस्यों को सम्मानित करेंगे, जिनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार नेे कहा कि हमारे मण्डल का सफल नेतृत्व हमारी महिला मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा किया जा रहा है। वह हम सभी रेल कर्मियों के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्त्रोत है।

कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति में वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सत्यदेव पाठक द्वारा रचित नारी सम्मान में दो कविताएं- ’नारी ईश्वर संवाद’ एवम ’नारी के स्वरूप’ का वाचन किया गया। उक्त कविताएं नारी के गौरव, उनके गुणों को उजागर करती हैं तथा श्री पाठक के निर्देशन में स्वयं व मंडल कलाकार समिति के कलाकारों अजय बाजपेई, ललित मैसी, सुमन दुबे, निधि निगम, अनुराधा, रत्नेश, राजेश, के सी दुबे, राज विभूति आदि द्वारा समूह गीत ’नारी में बसता भगवान है’ का गायन और मंचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्याऐं, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मण्डल इंजी0/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ, मण्डल वाणिज्य प्रबन्घक, जनसम्पर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।      

मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, उनके विधि अधिकारों, स्टेशनों एवं टेªनों में प्रदत्त विशेष सुविधाओं तथा आकस्मिक घटनाओं में सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नं0, टिवट्र हैण्डिल एवं वेब पोर्टल आदि महत्वपूर्ण जानकारियॉं पम्पलेट एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रचारित की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments