बलिया। आप को बता दे कि भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र तिवारी के कार्यकर्ता व सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प। ग्राम सभा मिड्ढा गांव के निवासी अजय चौरसिया ने बताया कि भाजपा पक्ष में वोट करने को लेकर कर रहे है झड़प।
जब सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव को पता चला कि मेरे कार्यकर्ता के साथ झड़प हुआ है तो संग्राम सिंह यादव ने तुरन्त अजय चौरसिया के पास पहुच कर बुथ पर मजबूत रहने की बात कही अजय चौरसिया ने बताया की ज्यादा सपा के पक्ष में वोट गिरने पर भाजपा कार्यकर्ता बौखला गए है।
रिपोर्ट-मुलायम प्रसाद
0 Comments