बलिया : फेफना विधानसभा 360 में रेलवे क्रासिंग को लेकर किया वोट का बहिष्कार




बलिया। आप को बता दे कि पहले रेलवे क्रासिंग था जब कि रेलवे ने खुदाई कर के हटवा दिया था क्रासिंग की मांग को लेकर कर्ची नरायनपुर की जनता ने वोट का बहिष्कार किया। जब कि मौके पर बलिया बीडीओ ने जाकर मिट्टी डलवाने का काम किया और जनता की मांग पूरी नही हुई है

बलिया एसडीएम ने रात के समय जाकर जनता को आश्वासन दिया था वोट करिए रास्ता बनेगा लेकिन गाँव की जनता मानने को तैयार नही है। बलिया सीडीओ ने भी जनता से वोट करने को कहां लेकिन जनता मानने को तैयार नही

जनता की मांग है लिखित दीजिए भविष्य में रेलवे द्वारा रास्ता हटाया नही जाएगा तब वोट होगा। लिखित नही तो वोट नही में चुनाव 2022 का बहिष्कार किया जा रहा है। रेलवे क्रासिंग जो पहले था लेकिन रेलवे ने खुदाई करवा कर हटवा दिया था। 

रिपोर्ट-मुलायम प्रसाद



Post a Comment

0 Comments