सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.' वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 15 करोड़ लोगों को खुशखबरी दी गई है. इस बैठक में मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीनों तक और जारी रखने का फैसला लिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के बाद खुद इस बाबत ऐलान किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.’ वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
मार्च 2022 में खत्म होने वाली थी योजना :
यूपी में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी, जिसे शुरुआत में नवंबर 2021 तक जारी रखना था. हालांकि यूपी के विधानसभा चुनावों और कोरोना वायरल महामारी के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार ने मार्च 2022 के अंत तक इस योजना को जारी रखने का ऐलान किया था.
बीजेपी की विजय में राशन योजना का बड़ा हाथ :
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के पीछे मुफ्त राशन योजना का भी बड़ा हाथ माना जाता है. ऐसे में इसे आगे भी जारी रखने की पूरी संभावना जताई जा रही थी. इस योजना के तहत यूपी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल दिया जाता है. इसके अलावा एक लीटर खाने का तेल, एक किलो चना और नमक भी मुफ्त देती है.
0 Comments