बलिया : मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में सौपा गया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन


बलिया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जनपद इकाई बलिया बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट बलिया में सिटी मजिस्ट्रेट को उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व बलिया, मऊ, गाजीपुर के प्रभारी मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिन हमलावरों ने इस तरह का कृत्य किया है उनके ऊपर एन एस ए लगाया जाए, हमले की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए,और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को जेड प्लस और प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। 

पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी केवल व्यक्ति नहीं एक विचारधारा है, जिसे रोकना अब किसी के बूते की बात नहीं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों किसानों, मजदूरों, नौजवानों के हक़ इंसाफ की लड़ाई  आगे भी दमदारी के साथ लड़ लड़ी जाएगी। 

इस अवसर पर प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली, जिला उपाध्यक्ष इमरान खान, जिला संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला कार्यसमिति के सदस्य मोहम्मद नसीम खान, सनाउल्लाह खान, गुलाम मुस्तफा, विधानसभा प्रभारी सिकंदरपुर सद्दाम हुसैन, महासचिव सदर इरफान अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, राम कुमार राम, छोटन राजभर आदि लोग मौजूद रहे। 




Post a Comment

0 Comments