लखनऊ मण्डल : महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने की रेल संरक्षा पर समीक्षा बैठक






लखनऊ 14 फरवरी 2022। पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार, लखनऊ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में रेल संरक्षा पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से संरक्षा कार्यो के अन्तर्गत ब्रिज, कोचिंग डिपों, लेवल क्रासिंग, लॉबी/रनिंगरूम, लोकोमोटिव/लोको शेड, ओएचई, कर्षण उपकेन्द्र, एसएसपी, प्वाइंट एवं क्रासिंग व अधिकारियों एवं सुपरवाइजर्स द्वारा किये जाने वाले फूट प्लेटिंग निरीक्षणों की मदवार समीक्षा की गयी। 

अपर महाप्रबन्धक ने मण्डल में लेवल क्रासिंग सम्बन्धी कार्य, रेलवे ट्रैक मैटेनेंस हेतु आवश्यक संरक्षा उपकरण, सिगनल एवं दूरसंचार, यॉत्रिक चल स्टाक मद के संदर्भ में विभागों की संरक्षा सम्बन्धित योजनाओं को क्रियान्वित करने पर विशेष बल दिया गया। सभी कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरी गुणवत्ता के साथ मितव्ययितापूर्ण तरीके से पूरा किये जाने पर ज़ोर दिया गया। 

इससे पूर्व अपर महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने आज इंजीनियरिंग, सिगनल एवं विद्युत/टीआरडी के शाखाधिकारियों के साथ ऐशबाग जं0 स्टेशन की सेकेण्ड इंट्री पर हो रहे यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण के कार्यो तथा ऐशबाग-लखनऊ सिटी के मध्य पुश ट्राली द्वारा संरक्षा संबंधी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के आरम्भ में उन्होने ऐशबाग स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा ऐशबाग स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परक परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उक्त स्टेशन पर हो रहे निमार्ण कार्यो को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया। 

तदुपंरात अपर महाप्रबन्धक महोदय ने ऐशबाग-लखनऊ सिटी के मध्य विद्युतकर्षण एस.एस.पी का निरीक्षण किया। उन्होने विद्युतीकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप वर्किंग प्लान, परिचालनिक प्रबंधन, रेलवे ट्रैक एवं सिगनल अनुरक्षण, बैटरी रूम, समेत विभिन्न संरक्षा उपकरणों को देखा साथ ही संरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्माण कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया तथा उपस्थिति अधिकारियों को अपने सुझाव एवं निर्देश दिये।               

निरीक्षण के अन्त में अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने मण्डल के डालीगंज-बक्शी का तालाब स्टेशनों के मध्य विण्डों ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशनों के मध्य प्वाइंट क्रासिंग सिगनल, स्टेशन पैनल, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति, पैनल इंटरलॉकिंग आदि की गहन जांच की तथा स्टेशन पर स्थित 132/25 के.वी. कर्षण उपकेन्द्र का निरीक्षण किया तथा उपकेन्द्र में स्टोर रूम, उपकरण कक्ष, बैट्री कक्ष, कन्ट्रोल पैनल एवं पावर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल व संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया तथा ’न्यूट्रल सेक्शन’ व ’अर्थ फाल्ट’ की जॉच की।       

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, मण्डल वित्त प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।                          

 जनसंपर्क अधिकारी                                   

 पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ। 




Post a Comment

0 Comments