बलिया : भाजपा व निषाद पार्टी के प्रत्याशी केतकी सिंह ने किया जनसंपर्क



बलिया। 362 बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी व निषाद पार्टी की प्रत्याशी केतकी सिंह ने  बासडीह नगर, कुसौरी, हड़िया कला, हड़िया खुर्द, भोज छपरा, महाराजपुर, चित बिसावं, कोलकला,  चांदपुर नई बस्ती, बिसौली, परासिया हुसैनाबाद के दर्जनों गांव में जाकर जनसंपर्क किया। 

साथ ही केतकी सिंह ने बताया कि हमें पार्टी ने विश्वास कर बांसडीह विधानसभा भेजा है। हम अपने पार्टी के लिए हर कदम पर हर लोगों को साथ लेकर चलुंगी साथ ही हमें लोगों ने चुना तो उनके लिए हमेशा खड़ी रहुंगी साथ ही जो भी सरकार द्वारा योजनाएं आएगी हमारा प्राथमिकता रहेगा हर लोगों तक पहुंचाना जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 





Post a Comment

0 Comments