महाशिवरात्रि इस साल 1 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकर राशि को 12वें भाव में पंचग्रही योग बनेगा. मकर राशि में इस दिन मंगल और शनि के साथ शुक्र, बुध और चंद्रमा भी रहेंगे. साथ ही सूर्य और गुरु की भी युति रहेगी. इसके अलावा वृषभ राशि के चौथे भाव में राहु रहेगा, जबकि वृश्चिक राशि के 10वें भाव में केतु रहेगा. जिस कारण महाशिवरात्रि के दिन 5 राशि वाले अत्यंत भाग्यशाली रहेंगे. इस राशियों को जातकों पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहेगी. आइए जानते हैं किन राशियों भगवान शिव की कृपा करने वाली है.
मेष : मेष राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि बेहद शुभ रहने वाला है. इस दिन मेष राशि के जातकों को भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. साथ ही मनोकामना पूर्ति का योग बनेगा.
वृषभ : वृषभ राशि वालों को पुत्र की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही महाशिवरात्रि के दिन विशेष लाभ मिल सकता है. इस दिन शिवलिंग पर शिवलिंग पर शमी के पत्ते और घी अर्पित करने से मनोकामना पूरी होगी.
मिथुन : महाशिवरात्रि के दिन मिथुन राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही इस दिन भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
सिंह : महाशिवरात्रि के दिन सिंह राशि वालों को विशेष लाभ हो सकता है. इस दिन गाय के दूध में घी और शक्कर मिलाकर चढ़ाने से मनोकामना पूरी होगी. साथ ही सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे.
कर्क : महाशिवरात्रि के दिन कर्क राशि वालों को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा. इस दिन भगवान शिव का विधिव रूद्राभिषेक करने से जीवन की तमाम परेशानियां दूर होंगी. साथ ही भगवान शिव की कृपा से कष्टों से मुक्ति मिलेगी.
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
0 Comments