भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने रविवार को अपनी पार्टी के तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पार्टियां तालमेल बिठाकर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं. इसी क्रम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने रविवार को अपनी पार्टी के तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
निषाद पार्टी की ओर से जारी सूची में 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. जिसमें महराजगंज की नौतनवा सीट से ऋषि त्रिपाठी, केतकी सिंह को बलिया की बांसडीह से टिकट दिया गया है, वह 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं. इसके अलावा जौनपुर की शाहगंज से रमेश सिंह को टिकट दिया गया है.
इससे पहले जारी उम्मीदवारों की सूची में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने चौरी-चौरा सीट से अपने दूसरे बेटे इंजीनियर सरवन निषाद को प्रत्याशी बनाया था. साथ ही हंडिया सीट पर प्रशांत सिंह को, करछना सीट पर पीयूष रंजन निषाद को, सैदपुर सीट पर सुभाष पासी को, मेंहदावल सीट पर अनिल कुमार त्रिपाठी को और सुलतानपुर सदर सीट से राज प्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) को टिकट दिया है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की अन्य सहयोगी अपना दल (एस) ने भी दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें प्रतापगढ़ से जीतनलाल पटेल और प्रतापपुर से राकेश धर त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है.
साभार-Zee News
0 Comments