लखनऊ 04 जनवरी 2022। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्घक श्री अनुपम शर्मा ने आज मुख्यालय, गोरखपुर से आये प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मण्डल के शाखाधिकारियों एवं आर.एल.डी.ए. के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्टेशन की सेकेण्ड इंट्री पर हो रहे यात्री सुविधाओं के विस्तारीकरण, विकास एवं प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे पुर्नविकास के कार्यो निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म सं0 6, फुट ओवर ब्रिज, नवनिर्मित रैम्प, दिव्यांगों एवं आम यात्रियों के लिए निर्माणाधीन शौचालय, पी.पी. शेल्टर, पार्किग स्थल, एप्रोच रोड़ को देखा तथा गोमतीनगर स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार की ओर सरकूलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परक परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उक्त कार्यो को समय से तेजी लाने पर बल दिया एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु अपने सुझाव एवं निर्देश दिया।
इसके पश्चात महाप्रबन्धक महोदय ने गोमतीनगर स्थित नवनिर्मित कैरेज एवं वैगन कोचिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रशासनिक भवन, यार्ड, पिटलाइन, सिक लाइन को देखा साथ ही संरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्माण कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया तथा उपस्थिति अधिकारियों को अपने सुझाव एवं निर्देश दिये।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, सभागार लखनऊ में महाप्रबन्धक महोदय ने मुख्यालय से आए प्रमुख विभागाध्यक्ष तथा मण्डल रेल प्रबन्धक के साथ लखनऊ मण्डल पर चल रहे विकास परक परियोजनाओं तथा यात्री सुविधा के क्षेत्र में किये गये निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होने मण्डल में आधारभूत संरचना की मजबूती के लिये चल रही परियोजनाओं की नियमित मानिटरिंग पर बल दिया तथा निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।
इस अवसर पर गोरखपुर मुख्यालय से आये प्रमुख विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments