नवागत महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबन्धकों के साथ की वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक


गोरखपुर 02 जनवरी, 2022 :  महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा ने 02 जनवरी, 2022 को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबन्धकों के साथ साथ समीक्षा बैठक की। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने कहा कि संरक्षा एवं समय पालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संरक्षित रेल संचलन के लिये रेल पथ के अनुरक्षण एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। गाड़ियों के समय पालन में सुधार हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने का निर्देश दिया। श्री शर्मा ने कहा कि आय में वृद्वि हेतु माल लदान हेतु सतत् प्रयास जारी रहें तथा खर्चो में मितव्यता बरती जाय। 

महाप्रबन्धक ने कहा कि वर्तमान में तीनों मंडलों पर चल रहे आमान परिवर्तन, दोहरीकरण एवं नई लाइन निर्माण के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाय तथा विद्युतीकरण के अन्तर्गत 75 प्रतिशत से अधिक रूट का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, शेष खंडों के विद्युतीकरण के कार्य भी समय से पूरे किये जाय। पूर्वोत्तर रेलवे पर स्टेशन विकास के सभी कार्य यथाशीघ्र पूरे किये जाय, जिससे कि जनआकांक्षाओं को समय से पूरा किया जा सके और इसका लाभ यात्री जनता को मिल सके।

समीक्षा बैठक में अनारक्षित समपारों की समाप्ति हेतु किये जा रहे प्रयासों, सुनियोजित तरीके से स्क्रैप निस्तारण, गाड़ियों के समय पालन में सुधार हेतु गति अवरोधों की स्थायी रूप से समाप्ति एवं अन्य प्रयास, डीजल खपत में कमी लाने एवं राजस्व बचत के लिये उठाये गये कदम, माल यातायात में वृद्वि हेतु माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार एवं व्यापारियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, फर्रूखाबाद से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के लिये चलायी गयी 22 रेक किसान रेल, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, नई रेल लाइन निर्माण एवं विद्युतीकरण की अद्यतन स्थिति एवं उन्हें पूर्ण किये जाने लक्ष्य का विवरण संबंधित प्रमुख विभागाध्यक्षों ने प्रस्तुत किया।

  (पंकज कुमार सिंह)

                                              मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर।



Comments