ओमिक्रॉन के 5 खतरनाक लक्षण, दिखने पर तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क


भारत में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब डराने लगा है. तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वाले केस भी शामिल हैं. कोरोना के जितने भी वैरिएंट अभी तक आए हैं, उनका व्यवहार और लक्षण अलग-अलग रहे हैं. ओमिक्रॉन की बात करें तो यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिसिस के मुताबिक, इसके चार सबसे आम लक्षण जिसमें खांसी, थकान, कफ और नाक बहना है. हालांकि एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने ओमिक्रॉन के पांच लक्षणों को सूचीबद्ध किया है.

ओमिक्रॉन के 5 लक्षण  :

1-  सांस लेने में कठिनाई 

2- ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट  

3- सीने में लगातार दर्द/दबाव महसूस हो 

4- मेंटल कन्‍फ्यूजन या प्रतिक्रिया न दे पाएं 

5- अगर लक्षण 3-4 दिन से ज्‍यादा रहें या बिगड़ते जाएं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अचानक त्वचा, होंठ या नाखून का रंग बदल रहा हो तो भी अलर्ट हो जाने की जरूरत है.

कब कराएं टेस्ट : 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई भी वायरस के संपर्क में आता है, तो उसे संपर्क में आने के 5 दिन बाद या जैसे ही कोई लक्षण दिखाई दे, तुरंत टेस्ट कराना चाहिए. यदि किसी को लक्षण दिखते हैं, तो उसको तुरंत क्वारंटाइन हो जाना चाहिए, जब तक कि नेगेटिव रिपोर्ट न आ जाए. 

इलिनॉइस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक डॉ. नगोजी इजीके के अनुसार, संक्रमित होने और उसके लक्षण दिखने के बीच का समय बदल सकता है, लेकिन जो लोग जल्दी टेस्ट करा लेते हैं, उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद भी टेस्ट कराना चाहिए. 

अगर लक्षण दिख रहे हैं और फिर आपने तुरंत टेस्ट कराया है और वो टेस्ट नेगेटिव आया है तो यह नहीं सोच लेना है, कि आप नेगेटिव हैं. कोविड के कुछ ऐसे लक्षण जैसे गले में खराश, सिरदर्द, हल्का बुखार, बदन दर्द भी हैं. अगर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आपको इनमें से कुछ लक्षण दिखें तो कुछ दिन बाद फिर से कोविड टेस्ट कराएं.

क्वारंटाइन और आइसोलेट कब होना चाहिए : 

जिन्हें लगता है कि वे किसी ऐसे शख्स के संपर्क में आए हैं जो कि कोविड पॉजिटिव है और उन्हें वैक्सीन नहीं लगी हुई है, तो उन्हें खुद को तुरंत क्वारंटाइन कर लेना चाहिए. इसके बाद देखना चाहिए कि लक्षण दिख रहे हैं या नहीं. अगर लक्षण नहीं दिखते हैं तो एक्सपर्ट की सलाह पर क्वारंटाइन से बाहर आ सकते हैं. वहीं, जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, भले ही उनका वैक्सीनेशन हुआ हो, उन्हें तुरंत आइसोलेट हो जाना चाहिए. 

साभार- आजतक




Comments