पान के पत्ते का छोटा सा उपाय खत्‍म कर देगा आर्थिक तंगी, जरूर आजमा कर देखें


पान को हिंदू धर्म में बहुत अहमियत दी गई है. कहते हैं इसमें कई देवी- देवताओं का वास होता है. इसलिए पान के पत्तों का हर शुभ और पूजा-पाठ में उपयोग होता है. पुराणों में तो यहां तक कहा गया है कि देवताओं ने समुद्र मंथन के समय पान के पत्ते का उपयोग करके भगवान विष्णु की आराधना की थी. तभी से पूजा में भगवान के आह्वान के लिए पान के पत्ते का उपयोग होता है. धर्म के अलावा ज्‍योतिष और तंत्र में भी पान के पत्ते के कई उपयोग बताए गए हैं. पान के पत्ते के ये टोटके बहुत कारगर हैं. 

पान के पत्ते के अचूक उपाय :- 

घर की नकारत्मकता दूर करने का उपाय : पूजा में पान के पत्ते का इस्‍तेमाल करना देवी-देवताओं को प्रसन्‍न करता है. इससे घर की नकारात्‍मकता दूर होती है और घर सकारात्‍मकता से भर जाता है. 

आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय : संकटमोचक भगवान हनुमान की कृपा हो जाए तो आर्थिक तंगी समेत कई समस्‍याएं दूर हो जाती हैं. इसके लिए मंगलवार या शनिवार को सुबह हनुमान मंदिर जाकर पान का बीड़ा अर्पित करें. इससे सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी. 

कारोबार में फायदा पाने का उपाय : शनिवार की सुबह 5 पीपल के पत्ते और 8 पान के पत्ते  लेकर उनकी डंडियों को एक ही धागे में बांधकर दुकान में पूर्व दिशा में बांध दें. अगले शनिवार को नए पत्ते लगाते समय पुराने पत्ते नदी या कुएं में डाल दें. कम से कम 5 शनिवार तक ऐसा करने से कारोबार बढ़ने लगेगा. 





Comments