लखनऊ मंडल : स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट व रेडियो ग्राफर के लिए साक्षात्कार वाक इन-इंटरव्यू 3 फरवरी को

लखनऊ 27 जनवरी 2022। रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार पैरा मेडिकल कैटेगरी में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निम्नलिखित पदो (स्टाफ नर्स - 03 पद, फार्मासिस्ट -03 पद, रेडियो ग्राफर -01 पद)  के लिए लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय मे कार्य करने हेतु  पूर्ण रूप से अनुबंध के आधार पर वॉकइन-इंटरव्यू के द्वारा योग्य अभ्यर्थीयो  की भर्ती 30 जून 2022 अथवा कोविड-19 महामारी ख़त्म होने पर जो पहले हो, तक किया जाना है।  अनुबंधीय नियुक्ति की अवधि पूर्णतः अस्थाई आधार पर होगी, इसके लिए किसी प्रकार की पूर्व नोटिस संविदा कर्मचारी को देना आवश्यक नहीं होगा तथा किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।

साक्षात्कार वाक इन-इंटरव्यू का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, 10 अशोक मार्ग, हज़रतगंज लखनऊ में दिनांक 03 फरवरी 2022 को समय प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर आवश्यकतानुसार अगले दिन तक साक्षात्कार वाक-इन- इंटरव्यू लिया जा सकता है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण नियम शर्ते तथा आवेदन का प्रारूप वेब साइट www.nerindianrailway.gov.in  पर देखा जा सकता है .

साक्षात्कार के लिए कोई भी दैनिक/यात्रा  भत्ता देय नहीं होगा। आरक्षण के सम्बन्ध में उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा प्राप्त आवश्यक सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने होंगे।  यदि कोई अभ्यर्थी अन्य संस्थान में कार्यरत है, तो उसे अपने अधिकारी का एन०ओ०सी० जमा करना होगा।

इच्छुक  अभ्यर्थी जो  सभी नियम एवं शर्तो को पूरा करते हो और जिनके पास सम्बंधित योग्यता हो, वह  निर्धारित तिथि समय और स्थान पर उपस्थित रहे और आवश्यक दस्तावेज साथ लाये।  

स्टाफ नर्स पद के लिए दिनांक 03 फरवरी 2022 समय प्रातः 10 बजे  एवं फार्मासिस्ट पद के लिए  समय दोपहर 12 बजे एवं रेडियो ग्राफर पद के लिए अपराह्न समय एक  बजे सभी शैक्षणिक योग्यता डिग्री और अंक-तालिकाएं, अनुभव प्रमाण-पत्र/अनापत्ति  प्रमाण पत्र  यदि पहले से कार्यरत है,  जाति/ पीडब्लूबीडी प्रमाण पत्र यदि उम्मीदवार आरक्षित/ पीडब्लूबीडी समुदाय से सम्बंधित हो, पहचान पत्र का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि के साथ  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, 10 अशोक मार्ग हज़रत गंज लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए उपस्थित होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ। 





Comments