जनवरी में 05 कार्य दिवस के भीतर 125 खनन पट्टे निर्गत किये गये : डा० रोशन जैकब


लखनऊ 07 जनवरी 2022। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश, डा० रोशन जैकब ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह जनवरी में 05 कार्य दिवस के भीतर प्रभावी व ठोस पैरवी करते हुते पर्यावरण अनापत्ति प्राप्त कर लगातार अनुश्रवण कर लगभग 125 खनन पट्टे निर्गत किये गये हैं। इन खनन पट्टों में बालू, मौरंग, गिट्टी, इमारती पत्थर आदि के राज्य सरकार द्वारा पट्टाधारकों से एग्रीमेन्ट करते हुये पट्टा आदेश निर्गत किये गये।  इससे  प्रदेश सरकार को  खनन को प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि होगी, साथ ही आम जनमानस को खनिज की आपूर्ति कम मूल्य पर सुनिश्चित हो सकेगी। 

खनन  विभाग द्वारा उपखनिज सिलिकासैण्ड के 7 खनन पट्टों सहित कुल 40 क्षेत्रों की भी ई-नीलामी के माध्यम बोलीदाताओं को सहमति पत्र  जारी कराये गये हैं। बताया गया कि सिलिकासैण्ड-एक विशेष प्रकार की बालू है, जिसका उपयोग कांच के बर्तन, खिलौने व अन्य सजावटी सामग्री बनाये जाने में उपयोग किया जाता है, जिसकी अपेक्षाकृत  ज्यादा उपलब्धता प्रयागराज और चित्रकूट में है, और इसकी आपूर्ति फिरोजाबाद सहित अन्य स्थानों में की जाती है। इस सम्बन्ध में भूतत्व व खनिकर्म विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सिलिकासैण्ड के बारे में जो सहमति पत्र जारी किए हैं, उनके सम्बन्ध में सम्बंधित को माइनिंग प्लान सहित अन्य औपचारिकताएं पूरा कर प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गयी है। औपचारिकताएं पूरी होते ही अनुबंध पत्र निर्गत किया जायेगा।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके अतिरिक्त जनपद ललितपुर के टोरी पिसनारी क्षेत्र में मुख्य खनिज रॉक फास्फेट के 03 ब्लाकों, जिसमें 2 कम्पोजिट लाइसेन्स, 1 माइनिंग ब्लाक, जिसका मूल्यांकन लगभग रू0 4500-00 करोड़ (रू० चार हजार पांच सौ करोड़) है, के टेण्डर की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी है।

आपको बताते चलें, कि राक फास्फेट का उपयोग फर्टिलाइजर बनाने में किया जाता है और यह भारत में विदेशों से इम्पोर्ट (आयात) होता है। देश में राक फास्फेट  दुर्लभ है, इसका पहला आक्शन कराया गया है, जो आर्थिक दृष्टिकोण से  देश व प्रदेश के  अत्यन्त उपयोगी होगा। 

कम समय में अधिक संख्या में पट्टा निष्पादन के कार्य में सम्बंधित  जिलाधिकारियों, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अधिकारियों, खान अधिकारियों के विशेष योगदान के लिए सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डा० जैकब द्वारा सराहना  की गयी है।

बी0एल0 यादव, 

सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments