लखनऊ 17 जनवरी 2022। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा निर्देश में आज लखनऊ जं0 स्टेशन पर ’चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान’ चलाया गया। इस टिकट जांच अभियान में कुल 670 लोग बिना टिकट पकड़े गए जिनसे कुल रूपया 4,93,840 (चार लाख तिरानन्बें हजार आठ सौ चालीस) राजस्व की प्राप्ति हुई तथा 52 लोगों को बिना मास्क लगाये पाए जाने पर चार्ज किया गया जिनसे रू0 5200/-राजस्व प्राप्त हुआ।
’चक्रव्यूह टिकट चेकिंग अभियान’ के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उनको कोविड-19 से सुरक्षा हेतु समस्त प्रोटोकाल के पालन व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्टेशन पर 200 मास्क का वितरण किया गया।
विदित हो कि ट्रेनों में तथा स्टेशन परिसरों में मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है।
0 Comments