लखनऊ 28 दिसम्बर 2021। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) लखनऊ की वर्ष 2021 की द्वितीय छमाही बैठक मे आज श्री ए.डी.पाठक अध्यक्ष ‘नराकास’ एवं निदेशक ‘भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान’ की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान श्री पाठक, अध्यक्ष नराकास ने मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ कोे अप्रैल-सितम्बर छमाही (2021) अवधि मे राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में कार्यालयी कार्य हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार स्वरुप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को अप्रैल-सितम्बर छमाही (2021) अवधि मे ‘हिंदी कार्यशाला’ के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु पुरस्कार स्वरुप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी ने वर्चुअल बैठक में उपस्थित स्थानीय केन्द्रीय सरकार के 70 कार्यालयों के प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के कुशल निर्देशन में मण्डल में सभी सरकारी कामकाज नियमानुसार हिंदी अथवा द्विभाषी रुप मे ही सम्पन्न हो रहे हैं। यह स्थिति हमने सतत् निगरानी रखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को समय-समय पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, हिंदी कार्यशाला, तकनीकी संगोष्ठी, नाट्य मंचन आदि के आयोजनों के माध्यम से प्रेरित करके प्राप्त की है तथा प्रभावशाली प्रयासों के माध्यम से अपनी इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments