वयोश्री योजना के अंतर्गत इन विकास खण्डों में तिथिवार लगेगा शिविर/कैम्प
07 से 11 जनवरी तक चलेगा पद यात्रा, ग्राम सभा अभयपुर बूथ नम्बर-1 से होगा प्रारंभ
बलिया। मा0 राज्यमंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने सोमवार को अपने आवास पर जिले के सभी पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। विधान सभा फेफना में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 751 जोड़ों ने रविवार को सात फेरे लिये। साथ ही वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में प्रशासन व पत्रकार बंधुओं का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 07 से 11 जनवरी, 2022 तक पद यात्रा ग्राम सभा अभयपुर बूथ नम्बर-1 से प्रारंभ होगा जो एक माह तक चलेगा। साथ ही राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सभी विधान सभाओं में लगभग 17 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस योजना में वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया जायेगा। साथ ही सभी विकास खंडों में तिथिवार कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें विकास खंड गड़वार में 13 को, सोहाव में 14 को, रामशाला चितबड़ागांव टाउन एरिया में 15 को, बीका भगत का पोखरा रतसड़ टाउन एरिया में 16 को, जूनियर हाईस्कूल फेफना में 17 को श्री अनु राय इंटर कॉलेज चौरा में 18 को, प्राथमिक विद्यालय पाठशाला नंबर-01 सागरपाली में 21 को, सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज कोटवा नारायणपुर में 22 को, प्राथमिक विद्यालय सिंहाचवर कला में 23 को, ग्राम अलावलपुर (हनुमान मंदिर के पास) 24 को, प्राथमिक विद्यालय नरही नं0-01 में 25 को, स्वामी सहजानंद पार्क भरौली में 28 को, जूनियर हाईस्कूल पचखोरा में 29 को, ग्राम अजोरपुर (ठाकुर जी के मंदिर पर) 30 को एवं विश्वनाथ सिंह इंटर कॉलेज पिपरा में 31 दिसंबर को प्रातः 11 बजे शिविर/कैम्प आयोजन किया गया है।
0 Comments