वाराणसी 24 दिसम्बर, 2021: रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव ने 24 दिसम्बर, 2021 को बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं रेल अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश में रेल के माध्यम से चल रहे विकास कार्यों एवं रेल परियोजनाओं के दौरान उत्पन्न जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश परिक्षेत्र में रेलवे के विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में चल रहीरेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने विकास की विभिन्न रेल परियोजनाओं एवं उनकी वास्तविक स्थितियों का संज्ञान लेने के उपरान्त वाराणसी परिक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से रेल विकास एवं उससे जुड़ी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों की तरफ से उठाये गये कई मुद्दों पर तत्काल निर्णय लेते हुये उसका निराकरण किया तथा शेष समस्याओं के निदान हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार सटीक हल निकालने का निर्देश दिया।
जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित इस बैठक में पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), एवं प्रोटोकाल राज्य मंत्री, उ.प्र. श्री नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ.प्र. श्री रविन्द्र जायसवाल,सांसद श्री बी.पी. सरोज,विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, विधायक श्री सुरेन्द्र नारायण सिंह, विधायक श्री शारदा प्रसाद, महाप्रबन्धक, पूर्वोतर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबन्धक पूर्व मध्य रेलवे श्री अनुपम शर्मा, महाप्रबन्धक/बरेका सुश्री अंजली गोयल, मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबन्धक, उत्तर रेलवे/लखनऊ श्री एस.के.सप्रा, मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्व मध्य रेलवे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्री राजेश पाण्डेय सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी गण उपस्थित थे।
रेल मंत्री एवं अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वाराणसी क्षेत्र में रेल के माध्यम से विकास की अनेक परियोजनायें पूर्ण की गई है तथा कुछ पर कार्य तेजी से चल रहा है, जिनके पूरा होने पर क्षेत्र की जनता को उत्कृष्ट यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी। रेल मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों के फलस्वरूप हमें रेल परियोजनाओं को जनआकांक्षाओं के अनुरूप पूरा करने में उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। हमें यह बताते हुये बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत 14 दिसम्बर को मध्य रात्रि में ‘बनारस रेलवे स्टेशन‘ का निरीक्षण किया गया।
बैठक के उपरान्त पत्रकारों से एक संक्षिप्त वार्ता में रेल मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा पहले उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के विकास हेतु जहाँ 1100 करोड़ रूपया प्रतिवर्ष खर्च किया जाता है, वहीं वर्तमान सरकार में 12000 करोड़ रूपया प्रतिवर्ष खर्च किया जा रहा है। उन्होंने रेल अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करें तथा सही समय पर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करावें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राष्ट्र हित में इस तरह से कार्य करें कि जन-गण-मन की जीत परिलक्षित हो सके। इसके पूर्व, रेल मंत्री ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में बनने वाले डीजल एवं इलेक्ट्रिक इंजनों की गुणवत्ता एवं क्षमता पर सुधार पर बल दिया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।
0 Comments