बलिया। राजेंद्र नगर कुमार आटा चक्की की गली में स्थित निर्मला श्याम कलेक्शन रेडिमेंट गारमेंट्स के प्रोपराइटर श्याम लाल जायसवाल व अजय कुमार जायसवाल ने सुर सम्राट मो0 रफी की जयंती कोविड-19 का सभी नियमों का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री श्याम लाल जायसवाल ने कहाकि मो0 रफी जी बहुत अच्छे कवि और सुर के सम्राट थे। उनकी बहुत याद आती है।
इस दौरान मनजीत सिंह, सूर्यमन पांडे, असगर अली, अजय जायसवाल, मनजीत सिंह, सुनील जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments