लखनऊ 03 दिसम्बर 2021। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव ने आज मण्डल के शााखाधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ऐशबाग जं0-मैलानी जं0 रेलखण्ड का विन्डों ट्रैलिंग साथ ही लखीमपुर, गोलागोकरन नाथ व मैलानी स्टेशनों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने ऐशबाग-मैलानी रेलखण्ड के मध्य स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल इत्यादि का निरीक्षण किया।
इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री यादव ने लखीमपुर, गोला गोकरननाथ व मैलानी स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, रेलवे कालोनी व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा पार्सल आफिस इत्यादि को देखा तथा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्याे की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) फणीद्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0 अमिताभ कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments