वाराणसी मंडल : मजिस्ट्रेट चेकिंग में धराये 620 बिना टिकट यात्री


वाराणसी 03 दिसम्बर, 2021; वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी श्री अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में मऊ को केंद्र बिंदु बनाकर शुक्रवार को वाराणसी- मऊ खंड, मऊ-बलिया खंड, मऊ-भटनी खंड एवं मऊ-शाहगंज खंड पर बस रेड तथा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, बलिया-शाहगंज पैसेंजर, दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, साबरमती, ताप्ती गंगा, गोदान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गई। जिसमें 37 बिना टिकट लोगों को टीटी एवं आरपीएफ की टीम ने पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इन सभी से पेनाल्टी एवं अतिरिक्त अर्थदंड वसूला गया। इसी प्रकार वाराणसी एवं मऊ की आईसीपी टीम द्वारा कुल 620 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से कुल ₹465000 रेलवे द्वारा वसूला गया। इस प्रकार मजिस्ट्रेट एवं रेलवे द्वारा शुक्रवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग एवं बस रेड में कुल ₹490500 का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।

आज सुबह से मऊ स्टेशन को आधार बनाकर की गई मजिस्ट्रेट चेकिंग एवं बस रेड अभियान के दौरान बुकिंग काउंटर से जहाँ प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बढ़ी वहीं जनरल टिकट काउंटर पर सवारी गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्री लम्बी लाइन में लगकर टिकट लेने का इंतजार करते देखे गये एवं टिकट लेकर के ही प्लेटफार्म पर गए और अपनी यात्रा आरम्भ किये। जाँच टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक मऊ श्री अखिलेश सिंह, आईसीपी मऊ श्री अरुण कुमार, सीआईटी श्री राकेश कुमार, सीटीटीआई श्री मारूफ खान, श्री सुनील सिंह, श्री रईस अहमद समेत दर्जनों आरपीएफ के जवानों ने सहयोग दिया।

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें। इसके साथ यह भी अपील की है की यात्री गण कोरोना उचित व्यवहार अपना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे यात्रियों को भी सुरक्षित रखें। 

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments