बलिया : मोहनीश गुप्ता ने नगर की समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा चार सूत्रीय ज्ञापन



बलिया। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू द्वारा आज कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं व नगरवासियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि नगर के काजीपुरा सहित विभिन्न क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान जैसे काजीपुरा के लोगों को पानी निकास व गंदे पानी से छुटकारा दिलाना, जगह-जगह पाइप फटे हुए हैं उस पाइप में गंदे पानी होने के कारण बीमारी फैल रही है इसके अलावा जगह-जगह रोड गड्ढायुक्त होने के कारण नगरवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन नगर में कहीं न कहीं दुर्घटना होने के समाचार मिलते रहते हैं। 

श्री गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ज्ञापन में तीन सप्ताह का समय दिया गया है अगर तीन सप्ताह के अंदर इन सभी मागों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे नगर के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका व जिला प्रशासन की होगी। 

पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से महेश गुप्ता एडवोकेट, दीना भाई, राजेश पांडे बब्बू जी, प्रीतम कुमार, सचिन सिंह, मदन प्रसाद, सुनील कुमार, मेराज अहमद, शेख अहमद, आसिफ खान, छबिला पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें। उपस्थित जनों के प्रति मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 



Post a Comment

0 Comments