बलिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा मंगलवार को गड़वार स्थित रामाधीर सिंह महाविद्यालय में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण और जल शक्ति मंत्रालय के कैच द रेन अभियान फेज 2 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 85 युवाओ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेश सिंह और मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा रहे। प्रशिक्षक अभिषेक राय और नितेश पाठक के द्वारा युवाओं को स्वच्छता और हरियाली का महत्व बताते हुए आग्रह किया गया कि वे अपने जन्मदिवस या किसी त्यौहार पर एक एक पेड़ गोद लेने का संकल्प ले। अतुल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आज के युवा ही आगे चल कर भविष्य में मिसाल बनेंगे। एक युवा यदि एक व्यक्ति को भी स्वच्छता और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करना शुरू कर दे तो देश की बड़ी बड़ी दिक्कतें हल हो सकती हैं। कैच द रेन पर संगोष्ठी, क्विज, शपथ का आयोजन कर सभी उपस्थितों को इसके कैलेंडर बांटे गए। सुरेश सिंह के द्वारा आग्रह किया गया कि अभियान में जन भागीदारी लाने का प्रयास करे। प्राचार्य एस एम पाठक, जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनोज, सत्यप्रकाश, पप्पू, ओमकार व सभी एन सी सी के कैडेट्स का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
0 Comments