बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन कन्या प्राथमिक विद्यालय खटंगी, नवानगर में किया गया। यह रैली प्राथमिक विद्यालय से होते हुए ग्रामीण क्षेत्र और कस्बों में गई जहां पर बीएलओ और अध्यापक गणों ने लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया और उन्हें मतदान की बारीकियों के बारे में बताया। बीएलओ कंचन देवी ने ग्रामीण लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है वह लोग मतदाता लिस्ट में अवश्य पंजीकृत हो जाए क्योंकि निर्वाचन आयोग का यह प्रयास है कि लोग अधिक से अधिक मतदाता बने और होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे कि वोट प्रतिशत बढ़ सके। इसके साथ ही बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया और बच्चों को बताया कि वे बड़े होकर एक अच्छा नागरिक बने और देश के विकास में सहयोग करें।
0 Comments