बलिया : मतदाता जागरूकता संकल्प



बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कमपोजिट विद्यालय पहराजपुर, विकासखंड पंदह तहसील सिकंदरपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण लोगों को बुलाकर मतदान के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि लोकतांत्रिक समाज में मतदान का महत्व और अधिक तब  हो जाता है जब संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ कर्त्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। अतः यह सभी का मौलिक कर्तव्य है की वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें क्योंकि मतदान के द्वारा हम अपने और अपने देश के विकास के योगदान में सहयोग दे सकते हैं। साथ ही भारत को विकासशील देश से विकसित बनाने में सहयोग कर सकते है।भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है और इसकी पहचान नागरिकों के लोकतांत्रिक मूल्यों से है। अतः सभी को जागरूक होकर आने वाले चुनाव में मतदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगणों ने लोगों के साथ मिलकर मतदाता शपथ ली और संकल्प लिया कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करेंगे और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।



Post a Comment

0 Comments