नेहरू युवा केन्द्र बलिया द्वारा चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान


बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र बलिया के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र बलिया में विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लगातार ग्राम स्तर आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वे 18 वर्ष के ऊपर युवाओं को वोटर आई डी कार्ड बनाने में सहायता कर रहे हैं और अन्य को भी वोटर आई डी में बदलाव जैसे पता बदलने इत्यादि में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। एक चौपाल बुलाकर वहीं सबको जागरूक कर एक जिम्मेदार मतदाता बनने की शपथ भी दिलाई जा रही है। साथ ही जिले के मतदान जेंडर रेश्यो में सुधार के लिए महिलाओं और युवतियों को बढ़ चढ़ के मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त भी जागरुकता रैली, संगोष्ठी, शपथ, हस्ताक्षर अभियान, क्विज, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम यथासम्भव स्थानों पर करवाये जा रहे हैं।



Comments