अब नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर? लगातार कम हो रहे मामले, विशेषज्ञों ने बताई ये वजह


नई दिल्ली। भारत में लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अब देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना बेहद कम हो गई है। बताया गया कि दिवाली के बाद से कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में महामारी की तीसरी लहर का खतरा बहुत कम हो गया है।

टीकाकरण से कम हुआ तीसरी लहर का खतरा इसके साथ ही बीते कई दिनों से कम हो रहे कोरोना मामलों के लिए विशेषज्ञ दो कारण बता रहे हैं। इनमें सबसे पहला और अहम कारण देश में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान है। माना जा रहा है कि देश में जिस तरह से टीकाकरण किया गया, उसने न जाने कितने लोगों को कोरोना से बचाया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित हुए लोगों में इम्यूनिटी बनने से भी मामले कम हुए हैं।

कोविड नियमों का करें पालन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि कोरोना का खतरा कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। ऐसे में हमें कोरोना टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना नियमों का भी सख्ती से पालन करना जरूरी है। यही कुछ जरूरी चीजें हैं जो हमें कोरोना से बचा सकती हैं।

गौरतलब है कि भारत में शादियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ना तय हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर से फरवरी के बीच कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। हालांकि इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि इससे पहले भारत में त्योहारों का सीजन देखते हुए कोरोना मामले बढ़ने की आशंका जताई गई थी। अगर भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो आज देश में कोरोना के 7,579 नए मामले सामने आए, जो 543 दिनों में सबसे कम हैं।

साभार- पत्रिका




Comments