अमीर आदमी को भी कंगाल बना देती हैं ये चीजें, आपके पास पैसा आए तो न करें ऐसी गलतियां


चाणक्‍य नीति ने अमीर लोगों को कुछ चीजों से बचने के लिए कहा है. वरना धन-संपत्ति बर्बाद होने में वक्‍त नहीं लगता है.

हर कोई अमीर बनना चाहता है. लोग कड़ी मेहनत, बुद्धिमानी, टैलेंट और किस्‍मत की दम पर धनवान बन जाते हैं लेकिन देखते ही देखते कंगाल भी हो जाते हैं. कुछ आदतें उनकी बर्बादी का कारण बनती हैं. महान अर्थशास्‍त्री आचार्य चाणक्‍य ने धनवान बनने के बाद कुछ ऐसी चीजों से दूर रहने के लिए कहा है, जो व्‍यक्ति को कंगाल बना देती हैं. इन चीजों के कारण मां लक्ष्‍मी उससे रूठ जाती हैं. लिहाजा आप हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इन बातों से दूर ही रहें. 

बर्बाद कर देती हैं ये चीजें :- 

चाणक्‍य नीति के मुताबिक 5 चीजें ऐसी होती हैं जो अमीर आदमी को कंगाल कर देती हैं. यदि आप पर भी लक्ष्‍मी जी की कृपा बरस रही है तो खासतौर पर इन बातों से बचें. 

अपना अतीत कभी न भूलें : कितने भी अमीर बन जाएं लेकिन अपना बीता हुआ कल न भूलें. संघर्ष के दिनों को भूलना या मुसीबत के वक्‍त काम आए लोगों को भूलना आपको फिर से पुराने दिनों में धकेल सकता है. ऐसे लोगों से लक्ष्‍मी जी रूठ जाती हैं. 

कड़वा बोलना : कहा जाता है कि पैसा आदमी का बोलचाल और रवैया बदल देता है. लेकिन याद रखें कि अमीर बनने के बाद कड़वा बोलना आपको कंगाल बनाने में देर नहीं लगाएगा. लक्ष्‍मी जी उस स्‍थान पर कभी नहीं रहती हैं, जहां किसी का अपमान किया जाता है. 

क्रोध : गुस्‍सा या क्रोध केवल दिमाग का ही नहीं बल्कि धन का भी नाश करता है. गुस्‍सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्‍मन होता है. अमीर बनने के बाद यदि धैर्य से काम नहीं लिया तो कुछ ही समय में धन-संपत्ति बर्बाद कर बैठेंगे. 

अहंकार : चाणक्‍य कहते हैं पैसा आने के साथ यदि अहंकार भी आ जाए तो ऐसे लोगों का भविष्‍य बर्बाद हो जाता है. अहंकारियों को लक्ष्‍मी जी सख्‍त नापसंद करती हैं. 

बुरी आदतें : नश, जुआ खेलने जैसी बुरी आदतें करोड़पति को भी गरीब बना देती हैं. ये ऐसी वजह है जिसके कारण व्‍यक्ति अपने हाथ से अपना पैसा बर्बाद करता है और जब तक उसे इस बात का अहसास होता है, वह पैसे-पैसे का मोहताज हो चुका होता है. 



Comments