बलिया : मतदान से संबंधित संगोष्ठी और रैली





बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत यूपीयस भीमाहर नवानगर में मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने मतदान से संबंधित अपने विचार साझा कीजिए और संकल्प लिया कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करेंगे और जाति धर्म तथा भेदभाव से रहित होकर मतदान में हिस्सेदारी करेंगे। इस संगोष्ठी में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं ने कहा कि उन्हें भी मतदान में आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि मतदान के द्वारा ही उनको लोकतंत्र में हिस्सेदारी मिलेगी जिससे उनके विकास के दरवाजे खुलेंगे।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकमंदा शिक्षा क्षेत्र नगरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह रैली विद्यालय से होते हुए गांव में गई और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संकल्प दिलाया कि बड़े होकर वे सभी एक जागरूक मतदाता बनेंगे। इस रैली में बीएलओ के अतिरिक्त स्कूल के शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।




Comments