बलिया : एएसपी ने छुट्टी के दिन भी सुनी महिलाओं की फरियाद, आधे दर्जन से ऊपर हुआ मामले का निस्तारण


अपर पुलिस अधीक्षक महिलाओं की फरियाद सुनते 

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप महिला उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी आज छुट्टी के दौरान एएसपी ने महिलाओं की समस्या सुनी और आधे दर्जन से ऊपर मामले का निस्तारण किया गया। 

उन्होंने कहाकि महिला उत्पीड़न की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रहा है और अपने संबंधित सभी थानेदारों को यह अवगत करा दिया गया है कि महिला उत्पीड़न अपने कार्यालय से ही समझौता कराकर यह नेक कार्य सभी थानेदार करें अगर जो आप लोग से कोई मामला हल नहीं होता है तो पुनः मेरे यहां फरियादी आए उस मामले को निस्तारण करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा और सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य हो उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित महिलाओं पुरुषों से अपील किया है कि यह जनपद आपका है कोई भी समझौता आप अपने सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रधान, मेंबर, द्वारा करें ताकि पुलिस के यहां आने की जरूरत ना हो मामला समझौता नहीं होता है तो पुलिस सेवा 24 घंटा बहाल है किसी तरह की कोई शिकायत हो तो तुरंत मेरे हेल्पलाइन नंबर 9454 401027 पर कॉल करें ताकि मामले का संज्ञान लेकर उस कार्य को पूरा कराया जा सके यही मेरी सभी लोगों से अपील है। 



Comments