बलिया : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जन चौपाल का आयोजन




बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय जलौली नवानगर में जन चौपाल मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में ग्राम सभा के लोगों ने प्रतिभाग किया। लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया गया। इस संगोष्ठी में उपस्थित महिला तथा पुरुषों  दोनों ने  संकल्प लिया वे सभी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करेंगे। साथी ही  अपने परिवार में जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है उनका फार्म- 6 भरवा कर उन्हें भी मतदान करने को प्रेरित करेंगे। जिससे कि वह भी मतदान कर सकें। संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर संकल्प लिया की मतदान करना उनका मौलिक अधिकार है और  लोकतांत्रिक देश में रहते हुए देश के विकास के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान रमेश यादव ने कहा कि वे अपने ग्राम सभा के सभी परिवारों के लोगों से  आग्रह करेंगे कि वे मतदान के दिन मतदान करने अवश्य आये साथ ही ग्राम प्रधान ने यह भी बताया की फार्म भरने में अगर किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो वह उनसे और संबंधित बीएलओ से संपर्क करके फार्म में सुधार कराले जिससे उनकी मतदाता सूची ठीक हो सके। गांव वालों ने गांव के साथ-साथ अपने जनपद और देश के विकास के लिए एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वह मतदान अवश्य करेंगे। इस संगोष्ठी में ग्राम प्रधान के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक तथा संबंधित बीएलओ उपस्थित थे।



Comments