बलिया : प्रबुद्ध जन संवाद श्री साकेत मिश्र के साथ


बलिया। श्री साकेत मिश्र सलाहकार पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रबुद्ध जनसंवाद की बैठक हुई। बैठक में पूर्वांचल के विकास के मुद्दों पर बातचीत हुई। बातचीत में सभी लोगों ने अपनी बात रखी। श्री साकेत ने कहा कि राज्य सरकार  ने बलिया के विकास के लिए कई योजनाएं चला रखी है। व्यापारी वर्ग का नेतृत्व कर रहे लोगों ने श्री साकेत से कहा कि व्यापारी वर्ग ही सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है और वही सबसे ज्यादा उपेक्षित रहता है। उन्होंने कहा कि जनपद की सड़कें बहुत ही बुरी हालत में है जिसके कारण उनका व्यापार बहुत ही प्रभावित रहता है। उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग धंधे बंद पड़े हैं जिसके कारण जनपद के युवा पलायन कर रहे हैं। इस संबंध में श्री साकेत ने उन्हें आश्वासन  दिया की सरकार इस संदर्भ में कार्य कर रही है और योगी सरकार की पूर्वांचल एक्सप्रेस योजना जनपद में रोजगार के नए अवसर खोलेगी साथ ही उद्योग धंधों के विकसित होने का अवसर मिलेगा। उद्योग धंधों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जनपद में बंद पड़े मिलों को फिर से शुरू किया जाएगा जिन से ना केवल चीनी बनाई जाएगी बल्कि उनसे पेट्रोल बनाने के लिए एथेनाल का भी उत्पादन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों ने कहा कि बाढ़ बलिया की सबसे बड़ी समस्या है। बाढ़ के कारण हर साल यहां पर बहुत से परिवार बेघर हो जाते हैं। इस संदर्भ में श्री साकेत ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। नदियों के किनारों और बांधों की मरम्मत करवा रही है जिससे आने वाले समय में लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी। सांस्कृतिक मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा की लिट्टी चोखा बलिया की पहचान है अतः इसे राष्ट्रीय पहचान बनाने की जरूरत है। महिलाओं के उत्थान से संबंधित मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें महिलाओं के उत्थान से संबंधित बहुत सी योजनाएं शुरू कर रखी हैं। इस संदर्भ में बहुत से कार्य हो रहे हैं जिसमें हम सभी को मिलकर काम करना है। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि आने वाला समय डिजिटल शिक्षा का समय है। अतः हम लोग का उद्देश्य है की आने वाली पीढ़ी को डिजिटल शिक्षा की ओर ले जाने का प्रयास करें। उसके लिए उन्होंने कहा कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयास से इस क्षेत्र में कार्य करेंगे और जनपद के बच्चों को पढ़ने के लिए वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। 

इस बैठक में जिले के प्रबुद्धजन, मीडिया कर्मी, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।



Comments