बलिया : ईंट-भट्ठा संचालक जमा कर दें पुराना बकाया संग विनियमन शुल्क

बलिया: अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से ईंट भट्ठा सत्र 2021-22 (अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ) का विनियमन शुल्क जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अन्तर्गत जनपदों में विभिन्न श्रेणी के संचालित साधारण ईट-भट्ठे तथा जिग-जैग ईट-भट्ठे शामिल हैं।

एडीएम ने समस्त समस्त ईट भट्ठा संचालकों से कहा है कि वह अपने सभी पुराना बकाया सहित वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 का विनियमन शुल्क जमा कराने के बाद ही ईट भट्ठे का संचालन करें। विनियमन शुल्क जमा नहीं करने पर ईट-भट्ठे के संचालन की अनुमति नहीं दी जायेगी और संचालन की दशा में विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments