लखनऊ मण्डल में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का हुआ समापन



लखनऊ 01 नवम्बर 2021। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021’’ का आयोजन किया जा रहा है। 

       इसी क्रम में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के समापन दिवस पर लखनऊ जं0 स्टेशन के कानकोर्स एरिया में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव की उपस्थिति में रेलवे उपभोक्ताओं, रेलवे यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियांे को भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क रहने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा सतर्कता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक-’आक्टोपस’ का मंचन किया गया। 

             इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर यात्रा के दौरान रेलवे उपभोक्ता भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहे तो भ्रष्ट सेवाओं में प्रत्यक्ष एव परोक्ष रूप से शामिल लोगों के व्यवहार में अधिक पारदर्शिता लायी जा सकती हैं। सामान्य जनमानस तक रेलवे द्वारा सोशल मीडिया मे माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है। ऐसे सजीव नुक्कड़ नाटकों के मंचन सेे सतर्कता जागरूकता के प्रचार-प्रसार में उत्तरोत्तर वृद्धि भी होती है। जिसमें विशेष रुप से, जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक करने हेतु सतर्कता विषयक जानकारी दी जा रही है। हमंे अपने प्रयासांे से रेलवे के कार्यक्षेत्र मंे भ्रष्टाचार को रोकने, पारदर्शिता, जवाबदेही, कार्य कुशलता और नियमों के सही-सही पालन को बढ़ाने और विवेकाधिकार के इस्तेमाल को कम से कम करने जैसे भ्रष्टाचार निरोधक उपायों को प्रोत्साहित करने लिए जागरूकता पैदा करना है तथा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु रेलवे विजिलेंस हेल्पलाइन नं0 139 पर संपर्क करें। 

      कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शैलेश श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री रत्नेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कार की घोषणा की। 

      इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग दीक्षा चौधरी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ ईडीपीएम श्री यू.पी.सिंह, मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (ईएनएचएम) श्री रजत प्रताप सिंह, सी.डी.ओ/ऐशबाग श्री बलराम, स्टेशन निदेशक श्री संदीप गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

      इसी क्रम में गोरखपुर स्टेशन पर स्थित एसी लाउंज पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। 





Comments