आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” का किया गया आयोजन






वाराणसी 31 अक्टूबर, 2021 ; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चल रहे आजादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत  आज 31 अक्टूबर, 2021 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन किया गया। वाराणसी मंडल के मुख्यालय पर प्रातः 08:35 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब से अधिकारी कालोनी तक एकता वाकाथन में प्रतिभाग किया। इसके पूर्व 08:30 बजे अधिकारी क्लब पर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) श्री एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव सहित उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं शाखाधिकारियों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 

राष्ट्रीय एकता शपथ :-


“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फ़ैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ ।"


 इसके अतिरिक्त मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों,उप मंडल कार्यालयों पर भी “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर प्रभातफेरी/एकता दौड़ का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।


   उक्त अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री एन.के.जोशी,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशीष कु श्रीवास्तव,मंडल विद्युत इंजीनियर श्री आर.एन.सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा,सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय समेत शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 




Comments