नवंबर महीने में कई त्योहार हैं तो ऐसे में बैंक जाने से पहले ये पता होना जरूरी है कि किस दिन बैंकों में काम नहीं होगा. आइए चेक करें लिस्ट :-
अगर नवंबर महीने में आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने में कई त्योहार हैं तो ऐसे में बैंक जाने से पहले ये पता होना जरूरी है कि किस दिन बैंकों में काम नहीं होगा. बता दें दिवाली से लेकर छठ पूजा और भाई दूज समेत कई त्योहार इस महीने आ रहे हैं. इसी वजह से नवंबर महीने में बैंक पूरे 17 दिन बंद रहेंगे. आप तारीख पहले ही नोट कर लें-
आरबीआई जारी करता है छुट्टियों की लिस्ट :
रिजर्व बैंक की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. आरबीआई हर महीने छुट्टियों की लिस्ट का कैलेंडर देता है जिसको देखकर आप अपने बैंकिंग कामकाज के लिए प्लान बनाते हैं. बता दें ये छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होते हैं.
चेक करें नवंबर महीने में बैंक हॉलिड लिस्ट :
1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
3 नवंबर- नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
4 नवंबर- दिवाली अमावस्या/काली पूजा की वजह से बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
5 नवंबर - दिवाली/विक्रम संवत/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
6 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयन्ती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चाकोबा की वजह से गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में काम नहीं होगा.
22 नवंबर- कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
जानें किस-किस शनिवार को नहीं होगा कामकाज :
हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है. बता दें नवंबर महीने में 13 नवंबर को दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक में कारोबार नहीं होगा और 27 नवंबर को चौथे शनिवार की वजह से बैंक में कारोबार नहीं होगा.
रविवार को बंद रहेंगे बैंक :
इसके अलावा रविवार को बैंकों का अवकाश रहता है. नवंबर महीने में 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार की वजह से देश के सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इस हिसाब से कुल नवंबर महीने में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे.
0 Comments