बलिया : ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर लोगों को किया जागरुक


*संवाददाता-कृष्णकांत पांडेय* 

बलिया। आज दिनांक 9:10 2021 को द्वारिकापुरी कालोनी स्थित अरुण कैम्पस कोचिंग में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात पर आयोजित गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियम संबंधी पंपलेट बांटकर यातायात के नियम संबंधी जानकारी दी गई लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनको पालन करने के प्रति जागरुक किया। 

यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए टीएसआई विश्व दीप सिंह ने लोगों को बताया यातायात पुलिस का उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. सभी यातायात के नियमों का पालन करें, तभी हम अपना जीवन सुरक्षित रख सकेंगे हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो जाती है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की पालन करना जरूरी है. सभी लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट हमेशा लगाएं. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दे. लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाने दिया जाए. ऐसे में सभी पेरेंट्स की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें और यातायात नियमों की पालन करवाएं  हमारा जीवन बहुत ही अनमोल है अपने और अपनों की सुरक्षा करने के लिए यातायात नियमों की पालन जरूर करें. इस कार्यक्रम में टीएसआई विश्व दीप सिंह, प्रबंधक अरुण सर समेत ट्रैफिक पुलिस के जवान और  कोचिंग कैंपस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.



Comments