बलिया : सरयू नदी में बढ़ सकता है जलस्तर, अलर्ट मोड पर प्रशासन

बलिया: सरयू नदी में एक बार फिर पानी बढ़ने की प्रबल संभावना है, जिससे जिले की तहसील बेल्थरारोड, बांसडीह, बैरिया व सिकन्दरपुर प्रभावित हो सकती है। वजह कि केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार सरयू नदी में एल्गन ब्रिज के अपस्ट्रीम में बाराबंकी से करीब 7 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। इसके अलावा वर्तमान में उत्तराखंड व नेपाल में भारी वर्षा भी हो रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर हो गया है। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को अपने-अपने तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत कर देने का निर्देश दे दिया गया है।

एडीएम ने बताया कि संबंधित तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव के आसपास यह जागरूक करने का निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति सरयू नदी का जलभराव वाले क्षेत्र की तरफ ना जाएं। सभी बाढ़ चौकियों को भी तत्काल स्थापित कर कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ बाढ़ शरणालयों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी, बाढ़ खण्ड के अभियंता व सभी संबंधित विभागों को आपसे आपस में समन्वय स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।



Comments