बलिया। यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्र और छत्राओं में छात्रवृत्ति आवेदन के रजिस्ट्रेशन को पूर्ण करने की होड़ मची है जहां जिले के तमाम साइबर कैफे पर आप आप को छात्र छात्राओं को घण्टो अपनी बारी का इन्तेजार करते भी देखा जा सकता है।
ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन को लेकर छात्रों में काफी निराश है दरअसल इस निराशा का कारण ऑनलाइन वेबसाइट का नही चलना और रजिस्ट्रेशन नही होना है। घण्टो वेबसाइट के साथ दो-दो हांथ करने के बाद भी छात्र आवेदन नही कर पा रहे है। जिससे क्षुब्ध होकर पीड़ित छात्रों ने बलिया के मुख्य विकास अधिकारी को अपनी पीड़ा और आवेदन की समस्या को लेकर शिकायती पत्रक दिया है साथ ही इस समस्या को तत्काल ठीक कराने का निवेदन किया है। जिसमें प्रीतम चौरसिया, सुजीत तिवारी, चंदन कुमार, रितेश कुमार वर्मा, आदित्य पांडेय, अभिषेक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 Comments