लखनऊ मंडल : भ्रष्टाचार के दानव से भारत को मुक्त कराना है, आओ करें प्रतिज्ञा कि अब भ्रष्टाचार मिटाना है


लखनऊ 26 अक्टूबर 2021। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रातः 11.00 बजे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार उन्मूलन, संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने तथा भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क रहना चाहिए एवं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्च मानको का पालन करने के लिए सदैव ईमानदार और पारदर्शी रहना चाहिए तथा अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी और पक्षपात के बिना कार्य करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों को सूचित करने की शपथ दिलायी गयी।

इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल के गोरखपुर, लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, मैलानी, आनन्दनगर, सीतापुर, बहराइच व अन्य स्टेशनों पर तथा बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लिीनिक, बी.जी.कैरेज डिपों/गोरखपुर एवं बी.जी.कैरेज डिपों/ऐशबाग में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता शपथ दिलाई।

‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह‘‘ के दौरान मण्डल कार्यालय एवं मण्डल के स्टेशनोें पर उद्घोषणा, बैनर व पोस्टर के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है और यह भी जानकारी दी जा रही है कि रेल यात्री अन्य किसी माध्यम से टिकट न खरीदें एवं उस पर अंकित मूल्य का ही भुगतान करें। पारदर्शिता बनाये रखने के लिए केवल आपका सतर्क आचरण ही भ्रष्ट गतिविधियों को रोक सकता है। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु रेलवे विजिलेंस हेल्पलाइन नं0 139 पर संपर्क करें।  

इसी क्रम में दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को अपराह्न 03.00 बजें मण्डल कार्यालय, लखनऊ में रेलवे कर्मचारियांे हेतु ’सतर्कता जागरूकता संबंधी क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जायेगा।

                जन संपर्क अधिकारी
                पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 





Comments