महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने स्वच्छता प्रदर्शनी का किया उद्घाटन



गोरखपुर 02 अक्टूबर, 2021: महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2021 को गोरखपुर जंक्षन स्टेशन पर स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष गण, वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान महाप्रबन्धक ने रेलकर्मियों एवं उपस्थित यात्रियों को कोविड सुरक्षा किट प्रदान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों को स्वच्छता बनाये रखने का दायित्व रेलकर्मियों के साथ ही रेल उपयोगकत्र्ताओं का भी है। हमें अपने आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ रखना है। गांधी जयन्ती का यह पावन पर्व हम सभी को स्वच्छता के प्रति सजग करता है। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्वच्छता पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा करते हुये कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास है। 

इसके पूर्व, महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने गोरखपुर स्टेशन परिसर में आयोजित स्वच्छता प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में स्वच्छता उपकरणों एवं सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया। उन्होने स्वच्छता में योगदान देने वाले रेलकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। 

पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट/गाइड द्वारा स्वच्छता आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रभावी मंचन किया गया, जिसके माध्यम से वहाँ उपस्थित रेलकर्मियों एवं यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। 

मुख्य चल स्टाक इंजीनियर श्री आर.मलिक ने महाप्रबन्धक एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम श्री ओमकार नाथ सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप आयोजित किया गया। 

(पंकज कुमार सिंह)

 मुख्य सम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।





Comments