वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से स्वच्छता बरतने की शपथ दिलाई








वाराणसी मंडल  पर 02 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में आयोजित एक समारोह में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से स्वच्छता बरतने की शपथ दिलाई।

वाराणसी 02 अक्टूबर, 2021वाराणसी मंडल  पर 02 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में आयोजित एक समारोह में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाईनिवास एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्याएँ, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठीमुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एम.एस. नबियाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मावरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉलवरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री एन.के. जोशी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) श्री ए के सक्सेना, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री दुष्यन्त सिंह, रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य श्री सचिन मिश्रा  समेत अन्य मंडलीय अधिकारीयों ने भी महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की  शपथ ली।

 

इसी क्रम में रोटरी उदय संस्था के तत्वधान में भारतेन्दु सभागार में काशी सेवा रत्न सम्मान कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि प्रख्यात गीतकार श्री समीर अन्जान दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस समारोह में वाराणसी मंडल पर स्वच्छता प्रतियोगिता, जल बचाओ जीवन बचाओ प्रतियोगिता के विजेताओं एवं मंडल के 10 स्टेशनों को आई एस ओ प्रमाणन समेत विशिष्ट समाजिक लोगों को काशी सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर रोटरी उदय संस्था के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन  किया गया।

     

      इसके पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव  फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय के नेतृत्व में आज प्रातः 08:30 बजे पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब से पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम तक किया गया जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, सभी मंडलीय  अधिकारीयों समेत  कर्मचारियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि गीतकार श्री समीर अन्जान  द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु  एवं A१ श्रेणी में देवरिया सदर स्टेशन, B श्रेणी में वाराणसी सिटी स्टेशनसर्वोत्तम व्यवस्थित रेलगाड़ी में शिवगंगा एक्सप्रेस, सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में छपरा कोचिंग डिपो तथा सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में वाराणसी रेलवे कालोनी के लिए विजेताओं को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान वाराणसी मंडल के उच्च स्तरीय सुविधाओ युक्त स्टेशनों के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, बेल्थरा रोड, मऊ, आजमगढ़, देवरिया सदर, भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों को यात्री बोर्डिंग ट्रेनों के लिए पीने योग्य स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता प्रदान करने, ठोस कचरे के समुचित निस्तारण करने और उर्जा संरक्षण हेतु एल ई डी लाइटों का प्रयोग करने के लिए प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़े के अंर्तगत आयोजित जल बचाओ जीवन बचाओ निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री विनय कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती श्रृष्टि वर्मा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती सोनाली गुप्ता एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार श्री सोनू यादव एवं श्रीमती आकांक्षा दूबे को प्रदान कर सम्मानित किया गया।


समारोह का संचालन मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री दुष्यन्त सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य श्री सचिन मिश्रा  ने किया।


इसके साथसाथ गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2021 को पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी कालोनी के उद्यान में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय, कार्यकारिणी की सदस्याओं एवं मंडलीय अधिकारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगं देते हुए वृक्षारोपण किया।


इसका साथ ही  वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भारत स्काउट एन्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों की मदद से स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिये भी स्वच्छता बरतने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी  मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को एकल उपयोगी प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं  स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की  शपथ दिलाई गई।

 

*अशोक कुमार*

 जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी। 





Post a Comment

0 Comments