भारत में हर घर में छिपकली देखने को मिल जाएगी। जहां लोग इसे देख कर डर जाते हैं और इसे एक घर से बाहर भगाने का प्रयास भी करते हैं। आपको बता दें कि शास्त्रों के अनुसार छिपकली को घर में शुभ माना जाता है और इसका घर में होने का मतलब घर में धन का लाभ होता है। अगर छिपकली आपके शरीर पर गिर जाती है तो इसे शुभ माना जाता है।
छिपकली का शरीर के इन हिस्सों पर गिरना माना जाता है शुभ-
सनातन धर्म के शास्त्रों के अनुसार अगर गलती से भी कोई छिपकली इंसान के शरीर पर गिर जाती है तो इसे शुभ माना जाता है। खासतौर पर बात करें तो अगर यह व्यक्ति के दाहिने हाथ पर गिरती है तो शुभ होता है और धन की प्राप्ति भी होती है। इसी के साथ ही अगर पुरुष के बाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो इसे अशुभ माना जाता है। छिपकली किसी व्यक्ति की बाहों पर गिरती है तो शुभ होता है और इसका मतलब है कि जल्द ही उसे धन का काफी लाभ होने वाला है।
अगर कोई छिपकली किसी व्यक्ति के हाथ पर गिर जाती है तो इसका अर्थ होता है कि उसकी किस्मत जल्द ही बदलने वाली है और उसके भाग खुलेंगे और चारों तरफ से धन की वर्षा भी होगी। अगर छिपकली गले अथवा कंठ पर गिर जाती है तो इसका मतलब आपके दुश्मन का नाश होने वाला है और आप अपने दुश्मन पर विजय प्राप्त करेंगे।
छिपकली का ऊपर गिरना भी अच्छा माना जाता है इसका मतलब व्यक्ति का मान सम्मान बढ़ेगा और लोग उसकी अधिक कदर करेंगे। छिपकली अगर चलते-चलते दाहिने कान पर गिर जाए तो समझ लीजिए कि आपके पास सोने का भंडार आने वाला है वही बाएं कान पर गिरने पर व्यक्ति की उम्र में वृद्धि हो जाती है।
छिपकली का माथे पर गिरना भी शुभ माना जाता है और इसमें घर में धन की प्राप्ति होने की संभावना बढ़ती है। इसी के साथ ही अगर छिपकली सिर पर गिर जाए तो समझ लीजिए कि आपके साथ कुछ गलत घटना होने वाली है और यह अशुभ माना जाता है।
आप के दाहिने पैर की ऐडही पर छिपकली गिरे तो इसका मतलब आप को किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है और यह यात्रा छुट्टी होती है लेकिन बाएं पैर पर गिरना अच्छा संकेत नहीं माना जाता। बाएं पैर पर गिरने पर व्यक्ति के घर में कलेश और लड़ाई पैदा हो सकती है। इस तरह छिपकली का घर में शुभ और अशुभ होना माना जाता है।
0 Comments