बलिया : त्यौहार पर खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय भरे 12 नमूनें

 





बलिया। जिलाधिकारी महोदया के आदेश के क्रम में आगामी नवरात्रि त्यौहार के दृष्टीगत  खाद्य सुरक्षा विभाग बलिया ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विजय सिनेमा रोड बाजार में छापेंमारी कर फलहारी खाद्य बस्तुओं के नमूनें जाँच हेतु संग्रहित किये। छापामार दल ने शास्त्रीनगर स्थित एक गोदाम पर पहुचा तथा गहन जाँच की। उक्त गोदाम में गंदगी व्याप्त थी। जिस पर टीम प्रभारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए अविलम्ब सुधार करने की नोटिस निर्गत की। तत्पश्चात उक्त बाजार में प्रथम दृष्टया किशमिश अवमानक होने के संदेह में उसका नमूना जाँच हेतु  लेकर प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया। टीम एक अन्य प्रतिष्ठानों से संदेह के आधार 01 काजू (साबूत) का नमूना लिया तथा इसी क्रम में टीम द्वारा विजय सिनेमा रोड बाजार के 02 अन्य प्रतिष्ठानों से 01 सेवई व 01 फलाहारी नमकीन का भी नमूना अवमानक होने के कारण संग्रहित किया। इसके पूर्व टीम ने कासिम बाजार से 01 सिघाड़े का आटा 01 किसमिस 01 कुट्टटू का आटा तथा 01 मखाना का नमूना लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही से बाजार में हड़कम्प मच गया तथा मिलावटखोर अपनी अपनी दुकान छोड़कर भाग गये। इस प्रकार छापेमार दल ने कुल अबतक 12 खाद्य नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये।

अभिहित अधिकारी श्री महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी नवारात्रि को देखते हुऐ विभाग सक्रियता से मिलावटखोरों पर लगाम लगायेगा तथा आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार श्री सन्तोष कुमार एवं श्री प्रेम कुमार यादव भी सम्मिलित थे। 




Comments