वाराणसी 28 अक्टूबर, 2021 ; ’66वें रेल सप्ताह समारोह -2021’ के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी वाराणसी मंडल के 08 अधिकारी एवं 12 कर्मचारियों को गोरखपुर में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के प्रेक्षाग्रह में 29 अक्टूबर, 2021 को आयोजित भव्य समारोह में विशिष्ट रेल पदक, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित करेगें। समारोह में वाराणसी मंडल को पूर्वोत्तर रेलवे पर सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड के साथ-साथ 06 अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्डें यथा इंजीनियरिंग, यान्त्रिक, वाणिज्य, चिकित्सा एवं सिटीजन सेंट्रिक सेवा शील्ड प्रदान की जाएगीं। ये शील्डें मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के कर कमलों से प्राप्त करेंगे।
इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन एवं सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (’डी’ एवं ’ई’ श्रेणी) का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
0 Comments